
संजीवनी वेलफेयर सोसायटी वर्ष 2013 से आयुष चिकित्सा पद्धतियों के प्रचार, प्रसार और सेवाओं में सक्रिय है। संस्था हर वर्ष ग्लोबल आयुष समिट का आयोजन करती है, ताकि आयुष प्रणालियों (आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) की गौरवशाली विरासत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा दिया जा सके और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं में इनके योगदान को उजागर किया जा सके। इस वर्ष सातवाँ तीन दिवसीय ग्लोबल आयुष समिट 2026 सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल में 9, 10 और 11 जनवरी 2026 को आयोजित किया जा रहा है।
इस आयोजन का उद्देश्य आयुष चिकित्सा की प्राचीन और समृद्ध परंपरा को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना, नवाचार और अनुसंधान को प्रोत्साहित करना और पारंपरिक ज्ञान के साथ आधुनिक विज्ञान का संगम करना है। सम्मेलन के माध्यम से चिकित्सक, शोधकर्ता, शिक्षक और उद्यमी एक मंच पर मिलकर स्वास्थ्य और वेलनेस के नए दृष्टिकोण साझा करेंगे। यह वैश्विक आयोजन भारत की आयुष प्रणाली की महत्ता को प्रदर्शित करने और देश को इस क्षेत्र में अग्रणी बनाने का प्रयास है।
समिति ने इस सम्मेलन में ज्ञानवर्धक सत्र, पैनल चर्चा और कार्यशालाओं की रूपरेखा तैयार की है, जिसमें आयुष और आधुनिक चिकित्सा के समन्वय, वैश्विक स्वास्थ्य प्रवृत्तियों, अनुसंधान प्रगति और स्वास्थ्य नीतियों पर संवाद शामिल हैं। प्रतिभागियों को विभिन्न आयुष पद्धतियों के अनुभव साझा करने और नए दृष्टिकोण सीखने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग में कार्यक्रम आयोजित होने से मानसिक शांति और स्वास्थ्य को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
यह सम्मेलन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की प्राचीन चिकित्सा परंपराओं को वैश्विक मंच पर स्थापित करने, नवाचारों को प्रोत्साहित करने और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वास्थ्य और वेलनेस का नया दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का एक व्यापक प्रयास है। संजीवनी वेलफेयर सोसायटी का यह कदम आयुष प्रणालियों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने और स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत की वैश्विक भूमिका को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान है।