RASHTRIYA AYUSH GAURAV AWARD 2021
संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 19 दिसम्बर 2021 (रविवार) को होटल अजय इन्टरनेशनल में, चिकित्सा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले देश के विभिन्न शहरों से आए आयुष डाॅक्टरो के सम्मान सामारोह एवं वर्कशाप का कार्यक्रम आयोजित किया गया
संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ• ए• के• द्विवेदी जी ने बताया कि, जिस तरह महामारी की विभीषिका में होम्योपैथिक/आयुर्वेद/ नेचुरोपैथिक/ यूनानी दवाइयों एवं योग के प्रयोग से जन सामान्य को लाभ प्राप्त हुआ है, यह क्रम यूं ही चलता रहेगा और आयुष चिकित्सा विधा से मानव जाति सदैव ही हानिरहित लाभ प्राप्त करती रहेगी| इन्दौर से आए, CCRH (केन्द्रीय होम्योपैथिक शोध परिषद) के सदस्य मुख्य अतिथि डॉ• अश्विनी कुमार द्विवेदी जी ने बताया कि होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवाइयां वाइरस सम्बन्धी बीमारियों में भी बहुत तेजी से काम करती है | पर्फेक्ट प्रैक्टिस वर्कशाप के क्रम में सभी डॉक्टरों को अपनी चिकित्सकीय प्रैक्टिस में बढ़ोत्तरी के विभिन्न गुण एवं विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों का महत्व डॉ• द्विवेदी जी ने बताया
विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग आदरणीया रंजना बाजपेयी जी ने कुछ विशेष समाज सेवियों व डाॅक्टरों को संजीवनी प्राइड एवार्ड 2021 प्रदान किया| अपने सम्बोधन में आपने आयुष चिकित्सा पद्धति को बहुत ही कारगार और सुलभ बताया| संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी को इस तरह के आयोजन के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की, कार्यक्रम संचालक श्री विनय पाण्डेय जी ने होम्योपैथिक चिकित्सा विधा से निदान हुए अपने व्यक्तिगत व पारिवारिक उदाहरण सभी से साझा किए, और सभी चिकित्सकों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान की| संस्था अध्यक्ष डॉ• अशोक कुमार द्विवेदी जी द्वारा विभिन्न जिलों से आए, 50 से अधिक आयुष चिकित्सकों को राष्ट्रीय आयुष गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया| संस्था की कार्य प्रणाली एवं आगामी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए परियोजना प्रबंधक डॉ• राहुल शुक्ला जी ने बताया कि यह संस्था चिकित्सा, शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में कार्य कर रही है एवं संस्था भविष्य में विभिन्न संस्थाओं/ गैर सरकारी संगठनों को जोड़ने का कार्य करेगी| राज्य परियोजना समन्वयक आकाश शुक्ला जी के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई कि आज के सफल और भव्य कार्यक्रम के बाद जनवरी के अंतिम सप्ताह में इन्दौर में ऐसा ही कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
कार्यक्रम संरक्षक गुजरात से आए सन्यासी महाराज पं• बुद्धि नायायण जी ने अपने वक्तव्य में संजीवनी परिवार को बधाई दी एवं होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति का महत्व एवं परिणाम जन सामान्य तक पहुंचाने की बात कही| कार्यक्रम में संजीवनी टीम के शाकिब अली (संजीवनी आर्ट डायरेक्टर), परामर्शीय चिकित्सक डॉ• मनोज श्रीवास्तव जी, तनुज शर्मा, रोली मेहता, रचना सोनकर, श्रुति कुशवाहा, आयुष पाण्डेय, अनिल गौतम, श्रीमती अंजू गौतम, सारिका केशरी इत्यादि मौजूद रहें| संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी की परियोजना मिशन हेल्दी इण्डिया पर कार्य कर रहे सभी कार्यवाहकों सहित कार्यक्रम संचालक श्री विनय पाण्डेय जी को सन्यासी महाराज पं• बुद्धि नारायण जी द्वारा स्वास्थ्य प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया गया |
संस्था अध्यक्ष डॉ• ए•के• द्विवेदी जी ने कार्यक्रम की समीक्षा की एवं सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभिन्न शहरों से आकर जिस प्रकार चिकित्सकों ने अपनी रूचि और उत्साह दिखाया है उससे प्रतीत होता है कि आयुष चिकित्सा दैदीप्यमान सूर्य की तरह प्रकाशवान होकर जन -जन को लाभान्वित करती रहेगी।
BHMS, Prayagraj
BNYS, Lakhimpur Kheri UP
BAMS, Prayagraj
MD, Noida
BUMS, Prayagraj
Agra UP
BHMS, Prayagraj
BHMS, DHO, Amethi UP
BHMS, Prayagraj UP
BHMS, Prayagraj UP
BAMS, Jaunpur UP
BHMS, Lucknow UP
BEMS, Opthal Oculoplastologist, PHD
HOD, State Unani Medical Collage
Ayus Doctor
समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को संजीवनी प्राइड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है
Principal State Unani Collage Prayagraj
B.A.M.S. Prayagraj Sexologist
B.H.M.S. Kaushambi Paralysis Specialist
B.N.Y.S. Naturopathy Prayagraj
B.H.M.S. Prayagraj Paralysis Specialist
B.H.M.S. Liver and Kidney Specialist
B.H.M.S.Prayagraj Skin Specialist
B.H.M.S. Prayagraj Chronic Diseases
Social Worker
Prayagraj Social Worker